हैल्लो ब्लॉगर्स, मैं आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे होंगे और आप अपनी ब्लॉग्गिंग अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों आज का यह पोस्ट उन सभी के लिए बहुत ही खास साबित होने वाला है जो अपने लिए या किसी और के लिए एजुकेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर बनाने की सोच रहें हैं। बहुत सारे ब्लॉगर का यह सवाल था की मुझे sarkari result की तरह वेबसाइट बनानी है जहाँ मैं डेली जॉब अपडेट कर सकू। या फिर सीधी तरह से यह मानें तो उन्हें sarkari result template की तरह ही दिखने वाली ब्लॉगर टेम्पलेट की तलाश थी।
आज मैं आप सभी के लिए एक sarkari result की तरह ही दिखने वाले एक ब्लॉगर टेम्पलेट की जानकारी लेकर आया हूँ जो कभी बेहतरीन और खूबसूरत है और दिखने में बिलकुल सरकारी रिजल्ट वेबसाइट की तरह ही है। इस पोस्ट में हम उस थीम के बारे में पुरे डिटेल के साथ जानेगे की उसमें क्या क्या खास बाटे हैं क्या sarkari result blogger template free download किया जा सकता है या फिर यह सिर्फ प्रीमियम में उपलब्ध है।
जैसा की हर ब्लॉगर टेम्पलेट में होता है की उसके फ्री वाले टेम्पलेट में कुछ फीचर्स नहीं दिए जाते हैं जिसमे की सबसे पहला यह होता है की उसके footer को रिमूव नहीं कर पाते हैं और भी कई तरह के फीचर्स प्रीमियम के मुकाबले फ्री वाले में उपलब्ध नहीं होते हैं। ठीक उसी प्रकार इसके भी सरे फीचर्स के बारे में जानेगे।
sarkari result blogger template |
Sarkari Result Blogger Template Features:-
मैं आशा करता हूँ की आप ऊपर दिए तालिका को देख कर समझ गए होंगे की आपको sarkari result premium blogger template और sarkari result free blogger template में से कौन सा टेम्पलेट लेना अच्छा रहेगा। क्योंकि बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो की सिर्फ प्रीमियम टेम्पलेट में ही उपलब्ध है। अगर आप जानना चाहते हैं की इसका प्रीमियम टेम्पलेट कितने का आता है, तो आप निचे दिए गए प्राइस लिस्ट को देख सकते हैं।
Sarkari Result Blogger Template
- Latest FontAwesome Icon (New)
- Remove Footer Credits
- Sarkari Result Post Code
- Special Ad Spots
- No Encrypted Scripts
- Free setup Support
- Fast Loading Speed
- Auto add category wise post on homepage