क्या आपको पता है कि ब्लॉगर में किस तरीके से अपना ब्लॉक पोस्ट का SEO Friendly URL लिखते हैं? अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम है, तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अच्छे तरीके से जान पाएंगे कि किस तरीके से आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते समय उसमें किस तरीके से अपने पोस्ट का एक SEO Friendly URL लिख सकते हैं।
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हमने पूरे डिटेल के साथ बताया है कि किस तरीके से आपने ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय ब्लॉगर में अपना एक SEO Friendly URL बना सकते हैं और इससे क्या फायदा होने वाला है इन सभी बातों के बारे में आज के इस पोस्ट में पूरे डिटेल के साथ बताया है। साथ ही साथ आज के इस पोस्ट में हमने यह भी बताया है कि वह कौन-कौन सी बात है जिनका हमें SEO Friendly URL लिखते समय ख्याल में रखना होता है। ताकि हमें अच्छे से गूगल सर्च इंजन में रैंकिंग मिल सके और हमारा पोस्ट जो है गूगल सर्च रिजल्ट में ऊपर दिख सके।
Blog Post Ka SEO Friendly Permalink Kaise Banaye In Blogger |
SEO Friendly URL क्या है ?
SEO Friendly URL गूगल सर्च के लिए या यूँ कहें, कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए लिखा गया एक यूआरएल होता है जो की काफी सरल और अच्छे तरीके से व्यवस्थित करते हुए लिखा जाता है। इस तरीके का यूआरएल गूगल सर्च इंजन और यूजर दोनों के लिए काफी अच्छा होता है, क्योंकि इससे हमारे पोस्ट किस बारे में लिखे गए हैं इसके बारे में समझ पाना काफी आसान हो जाता है। जब हम अपने पोस्ट का इस तरीके से एक SEO Friendly URL लिखते हैं तो हमारे पोस्ट की रैंकिंग गूगल सर्च इंजन में बढ़ जाता है और वह टॉप-10 या गूगल के सर्च इंजन में सबसे ऊपर दिखाई देने लगता है।
SEO Friendly URL लिखने से क्या फायदा है ?
बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आता है कि जब हम अपने पोस्ट का SEO Friendly URL लिखते हैं तो उससे हमें क्या फायदा होता है अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह आसानी से समझ पाएंगे कि आखिर हमें SEO Friendly URL लिखने की जरूरत क्या होती है और इसे लिखने से हमें किस तरीके के फायदे होते हैं।
SEO Friendly URL लिखने के बहुत सारे फायदे हैं जो कि हमने नीचे कुछ इस प्रकार से बता रखे हैं:-
1. Search Engine Ranking में सुधार :- जब हम अपने ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल अच्छे तरीके से seo friendly लिखते हैं तो इससे सर्च इंजन में हमारे ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग बढ़ती है और वह गूगल सर्च के रिजल्ट में आसानी से दिखने लगता है। इतना ही नहीं अगर हम अपने ब्लॉग पोस्ट का अच्छे तरीके से on-page seo भी किए होते हैं तो हमारा ब्लॉग पोस्ट गूगल के टॉप कुछ ही पोस्ट में दिखाई देने लगता है। जिससे हमारे ब्लॉग पोस्ट के ऊपर ट्रैफिक बढ़ने लगती है और अधिक यूजर हमारे ब्लॉग पोस्ट के ऊपर विजिट करते हैं।
SEO Friendly URL कैसे लिखें?
Watch Video:-
